scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशगाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया दुजाना गिरोह का 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया दुजाना गिरोह का 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार शाम कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गिरोह के 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी बलराम को एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बलराम के मारे जाने की पुष्टि की।

पुलिस के अनुसार, यह सूचना मिली थी गाजियाबाद जिले के वेब सिटी थाना क्षेत्र में रंगदारी वसूली के लिए कुख्यात बदमाश बलराम आने वाला है। आयुक्त ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के नेतृत्व में स्वाट टीम द्वारा डासना के आसपास घेराबंदी की गई और देर शाम 7:50 बजे डासना-रघुनाथपुर रोड पर अंडरपास के निकट कच्चे रास्ते पर एक कर आती दिखी।

गौड़ के अनुसार, पुलिस ने चेतावनी देते हुए उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी गई और इस गोलीबारी में अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) पीयूष सिंह तथा स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक अनिल राजपूत की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी तथा अन्य तीन पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, इसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में बलराम गोली लगने से घायल होकर गिर गया और उसके गिरते ही अन्य बदमाश वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने तत्काल बलराम को अस्पताल रवाना किया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि खाना मसूरी सिहानी गेट व कवि नगर क्षेत्र के व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले अनिल दुजाना गिरोह के कुख्यात सदस्य, 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी बलराम को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

बयान के मुताबिक, अपराधी के पास से एक कार, दो पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, भारी मात्रा में कारतूस और खोखे बरामद किए गए। इसके अलावा एक बुलेट प्रूफ जैकेट आरोपी की कार की डिक्की से बरामद हुई।

अनिल दुजाना को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने वर्ष 2023 में एक मुठभेड़ में मार गिराया था।

गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के रहने वाले अनिल दुजाना की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी समय तक दहशत रही।

अधिकारियों के मुताबिक, दुजाना के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बलराम ने ही गिरोह की कमान संभाल ली। उसके खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी व डकैती समेत संगीन धाराओं में लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। वह थाना जहांगीराबाद का हिस्ट्रीशीटर था।

पुलिस ने बताया कि बलराम ने कुछ दिन पहले ही व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी जिससे इलाके में खलबली मची थी।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments