scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमखेलशनाका के अर्धशतक से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट पर 168 रन बनाये

शनाका के अर्धशतक से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट पर 168 रन बनाये

Text Size:

दुबई, 20 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया लेकिन दासुन शनाका के 37 गेंद में नाबाद 64 रन की मदद से श्रीलंका ने एशिया कप सुपर 4 चरण के मैच में शनिवार को सात विकेट पर 168 रन बनाये ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ( 15 गेंद में 22 रन ) और कुसल मेंडिस ( 25 गेंद में 34 रन ) ने पांच ओवर में 44 रन जोड़े ।

निसांका ने तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को लगातार तीन चौके लगाये जबकि मेंडिस ने बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को छक्का जड़ा ।

निसांका को तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने डीप में सैफ हसन के हाथों लपकवाकर मैच की तस्वीर पलट दी लेकिन शनाका ने पारी को संभाला ।

मेंडिस ने बायें हाथ के स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में सैफ को कैच दे दिया । श्रीलंका का स्कोर इस समय दो विकेट पर 58 रन था ।

कामिल मिशारा और कुसल परेरा खुलकर खेल नहीं सके और बीच के ओवरों में रनगति धीमी पड़ गई । पावरप्ले में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था ।

बीच के ओवरों में पांच ओवर के करीब श्रीलंका का कोई बल्लेबाज चौका छक्का नहीं लगा सका ।

स्पिनर मेहदी और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान बांग्लादेश के लिये सबसे सफल गेंदबाज रहे । मुस्ताफिजूर ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये ।

मिशारा ने मेहदी को रिवर्स स्वीप खेलने की नाकाम कोशिश की और विकेट गंवा बैठे जबकि परेरा ने रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे लिटन दास को कैच थमाया । श्रीलंका का स्कोर 13 . 4 ओवर में चार विकेट पर 97 रन था ।

इसके बाद पूर्व कप्तान शनाका और मौजूदा कप्तान चरित असलंका (21) ने पांचवें विकेट के लिये 57 रन जोड़े । शनाका को 38 के स्कोर पर रहमान ने जीवनदान दिया था । उन्होंने इस्लाम को लगातार दो छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया ।

बायें हाथ के स्पिनर नासुम को उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा । आखिरी ओवर में उन्होंने तसकीन को एक छक्का और एक चौका लगाया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments