दुबई, 20 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया लेकिन दासुन शनाका के 37 गेंद में नाबाद 64 रन की मदद से श्रीलंका ने एशिया कप सुपर 4 चरण के मैच में शनिवार को सात विकेट पर 168 रन बनाये ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ( 15 गेंद में 22 रन ) और कुसल मेंडिस ( 25 गेंद में 34 रन ) ने पांच ओवर में 44 रन जोड़े ।
निसांका ने तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को लगातार तीन चौके लगाये जबकि मेंडिस ने बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को छक्का जड़ा ।
निसांका को तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने डीप में सैफ हसन के हाथों लपकवाकर मैच की तस्वीर पलट दी लेकिन शनाका ने पारी को संभाला ।
मेंडिस ने बायें हाथ के स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में सैफ को कैच दे दिया । श्रीलंका का स्कोर इस समय दो विकेट पर 58 रन था ।
कामिल मिशारा और कुसल परेरा खुलकर खेल नहीं सके और बीच के ओवरों में रनगति धीमी पड़ गई । पावरप्ले में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था ।
बीच के ओवरों में पांच ओवर के करीब श्रीलंका का कोई बल्लेबाज चौका छक्का नहीं लगा सका ।
स्पिनर मेहदी और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान बांग्लादेश के लिये सबसे सफल गेंदबाज रहे । मुस्ताफिजूर ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये ।
मिशारा ने मेहदी को रिवर्स स्वीप खेलने की नाकाम कोशिश की और विकेट गंवा बैठे जबकि परेरा ने रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे लिटन दास को कैच थमाया । श्रीलंका का स्कोर 13 . 4 ओवर में चार विकेट पर 97 रन था ।
इसके बाद पूर्व कप्तान शनाका और मौजूदा कप्तान चरित असलंका (21) ने पांचवें विकेट के लिये 57 रन जोड़े । शनाका को 38 के स्कोर पर रहमान ने जीवनदान दिया था । उन्होंने इस्लाम को लगातार दो छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया ।
बायें हाथ के स्पिनर नासुम को उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा । आखिरी ओवर में उन्होंने तसकीन को एक छक्का और एक चौका लगाया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.