scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअसम राइफल्स के काफिले पर हमले के बाद मणिपुर के राज्यपाल ने उच्च स्तरीय बैठक की

असम राइफल्स के काफिले पर हमले के बाद मणिपुर के राज्यपाल ने उच्च स्तरीय बैठक की

Text Size:

इंफाल, 20 सितंबर (भाषा) असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले के मद्देनजर शनिवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मणिपुर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर चर्चा हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम नाम्बोल सबल लेइकाई इलाके में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने असम राइफल्स के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो जवानों की मौत हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘कल असम राइफल्स के काफिले पर हुए जघन्य हमले के बाद, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने आज (शनिवार) शाम राजभवन में आयोजित एक बैठक में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।’’

बैठक में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

राजभवन के बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में चर्चा के दौरान अपराधियों की शीघ्र पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया। यह भी संकल्प लिया गया कि राजमार्गों, पारगमन मार्गों और सीमावर्ती क्षेत्रों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाना चाहिए।’’

बयान में कहा गया कि गश्त बढ़ाने, खुफिया जानकारी जुटाने में तेजी लाने और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर भी विचार-विमर्श हुआ।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments