(तस्वीरों के साथ)
गुवाहाटी, 20 सितंबर (भाषा) गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाने के लिए शनिवार को विभिन्न वर्गों के सैकड़ों लोग उनके गुवाहाटी स्थित आवास पर पहुंचे। परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर से गायक के पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार करते दिखे।
गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी।
राजनीतिक नेताओं और कलाकारों से लेकर आम जनता तक, सैकड़ों लोग शहर के काहिलीपारा इलाके में दिवंगत गायक के फ्लैट पर कतार में खड़े दिखे।
गर्ग के सम्मान में राज्य भर में शोक सभाएं और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा गुवाहाटी सहित विभिन्न हिस्सों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वतः बंद रहे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि गर्ग (52) पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने सिंगापुर गए थे और इस दौरान वह 17 अन्य लोगों के साथ नौका यात्रा पर गए थे।
उन्होंने कहा कि ‘बिना लाइफ जैकेट’ के समुद्र में तैरते समय उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया और उनके पार्थिव शरीर के देर रात नयी दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जहां से उसे एक विशेष विमान से गुवाहाटी ले लाया जाएगा।
अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र में गायक की एक तस्वीर रखी गई, जहां प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
गायक की पत्नी गरिमा गर्ग भी कुछ देर के लिए शोकसभा में शामिल हुईं और उनके बीच बैठकर आंसू पोंछती दिखीं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि जुबिन दा अब नहीं रहे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि गायक को सम्मानजनक विदाई दें ताकि परलोक में उनकी आत्मा को शांति मिले और वे जहां भी हों, उन्हें पता चले कि हम उनसे कितना प्यार करते थे।’’
रायजोर दल के अध्यक्ष और विधायक अखिल गोगोई ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘परिवार गहरे दुख में है और हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।’’
जुबिन की मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाते हुए अखिल गोगोई ने कहा, ‘‘हालांकि मुख्यमंत्री ने सीआईडी जांच की घोषणा की है, लेकिन हमें लगता है कि सीबीआई जांच जरूरी है। सिंगापुर के अधिकारियों द्वारा की गई जांच के साथ-साथ सीबीआई जांच से हमारी आशंकाएं दूर हो जाएंगी।’’
रायजोर दल के नेता की यह मांग महोत्सव के आयोजकों पर ‘लापरवाही’ के आरोप लगने के बाद आई है।
असम जयत्य परिषद (एजेपी) के प्रमुख लुरिनज्योति गोगोई ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जुबिन के निधन से राज्य ने एक बेहद जोशीली आवाज खो दी है।
भाषा ZubeenZubeenZubeenZubeenZubeenZubeen संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.