मिर्जापुर, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला प्रशासन ने शारदीय नवरात्र मेले (विशेषकर विंध्याचल) को तंबाकू-धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया है और क्षेत्र में पान, गुटखा, सिगरेट और सभी तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विंध्याचल में 21 व 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र मेले की शुरुआत होगी।
मिर्जापुर के जिलाधिकारी (डीएम) पवन कुमार गंगवार ने एक आदेश में चेतावनी दी कि अगर संबंधित क्षेत्र में कहीं भी तंबाकू और धूम्रपान से संबंधित पदार्थों की बिक्री पाई गई तो संबंधित धाराओं और अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गंगवार ने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए बताया कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और इसमें बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने मेला क्षेत्र में चाक चौबंद व्यवस्था के भी निर्देश दिये।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.