कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में सामूहिक बलात्कार पीड़िता प्रथम वर्ष की छात्रा ने वहां अपनी पढ़ाई जारी न रखने का फैसला किया है और शहर के किसी अन्य संस्थान में स्थानांतरण की मांग की है। छात्रा के परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने संस्थान बदलने के लिए पीड़िता से आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है। इसी विश्वविद्यालय से साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज संबद्ध है।
पीड़िता के पिता ने कहा, ‘‘मेरी बेटी ने कॉलेज से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है और कॉलेज हमारे साथ सहयोग कर रहा है। मेरी बेटी ने संस्थान बदलने के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय को भी पत्र लिखा है।’’
छात्रा के साथ 25 जून की शाम को लॉ कॉलेज परिसर में पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा और उसके दो साथियों – वर्तमान छात्र – ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।
छात्रा के पिता ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह अपना करियर बनाए, लेकिन हम उसे दोबारा उस कॉलेज परिसर में नहीं भेजना चाहते।’’
उन्होंने कॉलेज की उप-प्राचार्य नयना चटर्जी से मुलाकात की और दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण की उसकी अपील के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.