मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी (महाजेनको) और एसजेवीएन लि. के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी है।
यह साझेदारी 5,000 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए की गई है।
यह निर्णय राज्य सरकार के उस लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत वर्ष 2030 तक कुल बिजली उत्पादन का 50 प्रतिशत और 2047 तक 75 प्रतिशत उत्पादन नवीकरणीय स्रोतों से किया जाना है। यह केंद्र सरकार के 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के केंद्र के लक्ष्य के अनुरूप है। महाजेनको वर्तमान में 428 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करती है।
महाजेनको और एसजेवीएन के बीच 14 जून 2023 को एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों मिलकर विभिन्न तरह की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने की।
समझौते के अनुसार, एसजेवीएन के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि महाजेनको के पास 49 प्रतिशत इक्विटी होगी। ऋण-इक्विटी अनुपात 70:30 या 80:20 होगा, जिसमें महाजेनको इक्विटी योगदान वहन करेगी।
संयुक्त उद्यम बोर्ड में छह से 10 निदेशक होंगे, जिनमें दोनों पक्षों का समान प्रतिनिधित्व होगा।
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.