scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशहैदराबाद में हिरण का मांस एवं उसकी सींगें मिलीं, पुलिस ने शिकार के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

हैदराबाद में हिरण का मांस एवं उसकी सींगें मिलीं, पुलिस ने शिकार के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

Text Size:

हैदराबाद, 14 सितंबर (भाषा) हैदराबाद में रविवार को दो लोगों के पास से हिरण का करीब 10 किलोग्राम मांस और तीन जोड़ी सींग जब्त होने के बाद (हिरण का) शिकार करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘तेरह सितंबर को यहां टोलीचौकी क्षेत्र में दो व्यक्तियों के पास हिरण के तीन सींग एवं उसका 10 किलोग्राम मांस होने की विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसने पाया कि दो व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में हिरण का मांस बेचने की कोशिश कर रहे थे।’’

पुलिस का कहना है कि दोनों व्यक्तियों पर तेलंगाना के जहीराबाद के एक वन क्षेत्र में अवैध रूप से हिरण का शिकार करने और मांस बेचने का संदेह है।

पुलिस के अनुसार, उनमें एक व्यक्ति ने खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताया है, जबकि दूसरा रियल एस्टेट का काम करता है। दोनों की उम्र 40 के आसपास है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले आरोपी ने बताया कि वह एमबीबीएस डॉक्टर है। हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं।’’

अधिकारियों ने आरोपियों के पास से दो लाइसेंसी बंदूकें और दो ‘एयर गन’ भी बरामद कीं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जब्त किए गए हिरण के मांस और दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए वन विभाग (वन बीट अधिकारी) को सौंप दिया गया है।’’

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments