नई दिल्ली: इस साल के अंतिम महीने तक कांग्रेस पार्टी को नया मुख्यालय मिलने की संभावना है. 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस है. इस मौके पर नए मुख्यालय का उद्घाटन हो सकता है.
पार्टी का नया मुख्यालय उत्तरी दिल्ली के 9 कोटला रोड पर हो सकता है. जिसका नाम इंदिरा गांधी भवन होगा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इस नए मुख्यालय का नाम होगा.
सूत्रों का कहना है कि नए मुख्यालय का उद्घाटन पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. वर्तमान समय में एआईसीसी का मुख्यालय 24 अकबर रोड पर स्थित है. इस जगह पर पिछले 40 सालों से कांग्रेस दफ्तर चल रहा है. नया कांग्रेस मुख्यालय छह मंजिला होगा. कांग्रेस का नया मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के नज़दीक होगा.
Congress Party likely to get new headquarters in Delhi on its Foundation Day in December
Read @ANI story | https://t.co/3Bqby9D5fc pic.twitter.com/1Csc4JHWqO
— ANI Digital (@ani_digital) September 21, 2019
कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय में भी भाजपा कार्यालय की तरह दो गेट होंगे. यह दोनों गेट पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर ही खुलेंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया है कि वह कोटला रोड की तरफ वाले गेट से प्रवेश देगी. और यही पता पार्टी का नया अधिकारिका पता भी होगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी कांग्रेस पार्टी के पास 24 अकबर रोड पर मुख्य कार्यालय के अलावा 26 अकबर रोड पर सेवा दल का कार्यालय है. इसके अलावा 5 रायसीना रोड़ पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का कार्यालय मौजूद है. कांग्रेस पार्टी के अलावा इन तीनों का दफ्तर भी नए भवन में शिफ्ट होगा.
राजधानी दिल्ली में भूमि और भवन संबंधित सभी अधिकार केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास है. मंत्रालय की तरफ से कांग्रेस पार्टी को अपना मुख्यालय खाली करने को लेकर नोटिस भी जारी हो चुका है.