scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशहिंदी दिवस पर योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी

हिंदी दिवस पर योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी

Text Size:

लखनऊ, 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने रविवार को हिंदी दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “ प्रदेश वासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई! हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है।

उन्होंने कहा, “हिंदी के अधिकाधिक उपयोग व वैश्विक प्रसार का संकल्प लें, इसके विकास में भागीदार बनें और इसे डिजिटल युग की सबसे प्रभावी भाषा बनाएं।”

मौर्य ने ‘एक्स’ पर सुमित्रानंदन पंत के कथन “हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है” को साझा करते हुए कहा, “देश की विविधता, संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को एक सूत्र में पिरोने वाली हमारी राजभाषा हिंदी दिवस पर समस्त देश व प्रदेश वासियों की हार्दिक शुभकामनाएं! हिंदी दिवस का यह पर्व हमें अपनी मातृभाषा के सम्मान और उसके वैश्विक प्रसार का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, “आप सभी प्रदेशवासियों को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिंदी न केवल एक भाषा है बल्कि यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और एकता की प्रतीक भी है।”

चौधरी ने कहा, “हिंदी दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर हिंदी को नयी बुलंदियों तक पहुंचाने का अटल संकल्प लें।”

भाषा आनन्द शोभना जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments