scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशआरजी कर अस्पताल की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

आरजी कर अस्पताल की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

Text Size:

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अंतिम वर्ष की एक छात्रा की शनिवार को मालदा के एक अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतका के परिवार ने छात्रा के प्रेमी को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वह मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कनिष्ठ चिकित्सक थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरजी कर कॉलेज की अंतिम वर्ष की मेडिकल छात्रा अनिंदिता सोरेन (24) की मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के परिवार ने उसके प्रेमी उज्जवल सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा है कि उसने छात्रा को जहर दिया और फिर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी ने कहा, ‘युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक परिस्थितियों का पता चल सकेगा।’

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments