शिमला, 13 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के एक चिकित्सक को ‘रक्त विश्लेषण प्रणाली’ विकसित करने के लिए अमेरिकी पेटेंट प्रदान किया गया है।
यह उपकरण गंभीर रूप से बीमार मरीजों की वास्तविक समय पर निगरानी और उपचार में सहायता के लिए बनाया गया है।
कांगड़ा जिले के डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी के प्रोफेसर डा. बाल चंद्र ने कहा कि उनके शिक्षक और एक स्कूली मित्र की असामयिक मृत्यु इस परियोजना के पीछे प्रेरणा थी, जिसे उन्होंने बिना किसी बाहरी वित्त पोषण, प्रायोजन या सहयोग के एक वर्ष में पूरा किया।
अमेरिका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक, कोक मॉर्गन स्टीवर्ट ने प्रशस्ति पत्र में कहा, ‘‘अमेरिका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय के निदेशक को एक नए और उपयोगी आविष्कार के लिए पेटेंट हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। आविष्कार का शीर्षक और विवरण संलग्न है। कानून की आवश्यकताओं का अनुपालन किया गया है और यह निर्धारित किया गया है कि आविष्कार पर पेटेंट कानून के तहत प्रदान किया जाए।’
चंद्र के अनुसार, यूरोपीय पेटेंट कार्यालय ने भी इस आविष्कार के विभिन्न घटकों, कार्य प्रक्रियाओं और मौलिकता की पुष्टि की है।
चंदर ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि बीएएस एक नए चिकित्सा उपकरण की अवधारणा और डिजाइन से संबंधित है, जो गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के साथ-साथ अन्य रोगियों के लिए है।
भाषा
राखी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.