नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 21 टन राहत सामग्री भेजी। रविवार देर रात पूर्वी अफगानिस्तान में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप से 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और 2,500 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारतीय भूकंप सहायता हवाई मार्ग से काबुल पहुंच रही है।”
उन्होंने कहा कि मंगलवार को कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, ‘पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर’, ‘स्लीपिंग बैग’, आवश्यक दवाइयां, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइज़र, जल शोधन गोलियां और चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों सहित 21 टन राहत सामग्री भेजी गई।
विदेश मंत्री ने कहा, “भारत जमीनी हालात पर नजर रखे हुए है और आने वाले दिनों में और ज्यादा मानवीय सहायता भेजी जाएगी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि भारत अफगानिस्तान में भूकंप से प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.