scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअर्थजगतअर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा

अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) घरेलू देखभाल एवं सौंदर्य सेवाओं के ऑनलाइन मंच अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 सितंबर को खुलने जा रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे में कहा कि उसका सार्वजनिक निर्गम 12 सितंबर को बंद होगा जबकि प्रमुख (एंकर) निवेशकों के लिए बोली नौ सितंबर को खुलेगी।

इस निर्गम में 472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि मौजूदा शेयरधारक 1,428 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे।

बिक्री पेशकश करने वाली निवेशक फर्मों में एक्सेल इंडिया, इलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स-2 लिमिटेड, इंटरनेट फंड-5 और वीआईसी11 लिमिटेड शामिल हैं।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अर्बन कंपनी को अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मंगलवार को ही दी है।

कंपनी ने कहा कि नये निर्गम से जुटाई गई राशि का उपयोग नई प्रौद्योगिकी विकास और क्लाउड ढांचा, दफ्तरों के लिए किराया भुगतान, विपणन गतिविधियों और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

अर्बन कंपनी एक प्रौद्योगिकी आधारित ऑनलाइन सेवा प्रदाता है। इसके मंच पर उपभोक्ताओं को सौंदर्य और घरेलू श्रेणियों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments