संबलपुर (ओडिशा), दो सितंबर (भाषा) ओडिशा के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साईं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) के अंतिम वर्ष के एक छात्र का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुल के नीचे मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान जाजपुर जिले के निवासी एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र अंजनेय दास के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दास विश्वविद्यालय के पुलस्त्य छात्रावास में रहता था।
पुलिस के अनुसार, दास का शव बुर्ला स्थित पीसी पुल के नीचे बरामद किया गया और उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। शव को वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे संबलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि मौत की सही परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दास के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
बुर्ला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना व साजिश समेत सभी संभावित पहलुओं से मामले की पड़ताल की जा रही है।
बुर्ला थाने के प्रभारी एस. के. बलियारसिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में इसे आकस्मिक मृत्यु बताया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
भाषा खारी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.