scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशपंजाब: फिरोजपुर में व्यापारी को गोली मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब: फिरोजपुर में व्यापारी को गोली मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 30 अगस्त (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक व्यापारी को कथित तौर पर गोली मारने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआ निवासी जगरोशन सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, जगरोशन ने 14 अगस्त की शाम फिरोजपुर के जीरा में एक आभूषण की दुकान के मालिक को कथित तौर पर गोली मारी थी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि हमले में दुकान का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि शूटरों ने विदेश में रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के निर्देश पर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस मामले में संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

अधिकारी ने बताया कि जगरोशन इस मामले में गिरफ्तार होने वाला तीसरा आरोपी है।

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों हरजीत उर्फ ​​जीता और सन्मुख उर्फ ​​सनी को पहले ही इस मामले में गैंगस्टर-रोधी कार्य बल की टीमों ने गिरफ्तार कर लिया था।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments