scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशअर्थजगतवैष्णव ने ऑप्टिमस की 'टेम्पर्ड ग्लास' फैक्ट्री का उद्घाटन किया

वैष्णव ने ऑप्टिमस की ‘टेम्पर्ड ग्लास’ फैक्ट्री का उद्घाटन किया

Text Size:

नोएडा, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की 870 करोड़ रुपये की लागत से बनी फैक्ट्री का उद्घाटन किया, जहां ‘टेम्पर्ड ग्लास’ स्क्रीन प्रोटेक्टर बनाए जाएंगे।

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ‘राइनोटेक’ नाम से भारत में बने टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर को पेश किया था। इसमें अमेरिकी कंपनी कॉर्निंग के ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है।

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने फैक्ट्री के पहले चरण में 70 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसकी स्थापित क्षमता 2.5 करोड़ इकाई प्रति वर्ष है और इससे 600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

वैष्णव ने कहा कि ऑप्टिमस को अपने शोध दल के कर्मचारियों की संख्या 40 से बढ़ाकर 400 करने पर विचार करना चाहिए।

ऑप्टिमस के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि दूसरे चरण में कंपनी स्थानीय और वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादन क्षमता को 800 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ 20 करोड़ इकाई प्रति वर्ष तक बढ़ाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments