गोरखपुर, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, जिसके बाद मरीज़ों को तुरंत बाहर निकाला गया।
रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर हाईवे पर स्थित संजय फ्रैक्चर क्लिनिक में अपराह्न करीब 1.50 बजे आग लग गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय विश्वकर्मा द्वारा संचालित इस अस्पताल में उनका परिवार भी रहता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग अस्पताल के लॉन में लगे एल्युमीनियम कंपोजिट पैनल (एसीपी) शीट्स में तेज़ी से फैल गई, जिससे दूर से ही घना धुआं दिखाई देने लगा। अफरा-तफरी के बीच रिश्तेदारों और कर्मचारियों ने मरीज़ों को इमारत से बाहर निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग की टीमें 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं और दमकल की दो गाड़ियों ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी शांतनु यादव ने कहा, ‘अगर आग अंदर फैल जाती, तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था। समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ी त्रासदी टल गई।’
डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.