कोझीकोड (केरल), 28 अगस्त (भाषा) उत्तरी केरल के कोझीकोड जिले से अमीबा के कारण होने वाले ‘अमीबिक इंसेफेलाइटिस’ का नया मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक महिला दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा के कारण होने वाले इस दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से संक्रमित पायी गयी है।
जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 43 वर्षीय महिला की जांच में इस नए मामले की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
उन्होंने बताया कि मरीजों में चार बच्चे शामिल हैं, जिनमें से दो उस नौ वर्षीय लड़की के रिश्तेदार हैं जिसकी इस महीने की शुरुआत में अमीबिक इंसेफेलाइटिस की वजह से मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि मरीज कोझीकोड, वायनाड और मलप्पुरम जिलों से हैं।
अमीबा के कारण होने वाला ‘अमीबिक इंसेफेलाइटिस’ एक घातक संक्रमण है, जो आमतौर पर झीलों, नदियों और झरनों जैसे मीठे पानी के स्रोतों से फैलता है।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.