scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशसामाजिक अनुसंधान पर ध्यान दें विश्वविद्यालय, 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें: राज्यपाल पटेल

सामाजिक अनुसंधान पर ध्यान दें विश्वविद्यालय, 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें: राज्यपाल पटेल

Text Size:

झांसी, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को विश्वविद्यालयों को सामाजिक अनुसंधान को प्राथमिकता देने और विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति को कड़ाई से लागू करने की सलाह दी।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बुधवार को 30वें दीक्षांत समारोह में कहा, “देश को आगे बढ़ाने के लिए नए दृष्टिकोण के साथ पढ़ाई करनी होगी, अनुसंधान करना होगा और उस पर अमल भी करना करना होगा।”

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को 75 फीसदी उपस्थिति के बगैर आगे सेमेस्टर में नहीं बैठने दिया जाए फिर चाहे इसके लिए कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे ही क्यों ना लगवाने पड़ें।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि साथ ही शिक्षकों को भी चाहिए कि वह कक्षा में एक दो मिनट भी देरी से ना आए और अपने व्याख्यान का समय बढ़ाते हुए बच्चों को शिक्षा दें।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को नई तकनीक सीखने के लिए वेद पुराणों से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी और तमाम जनहित के मुद्दों पर कार्यशालाएं आयोजित करने पर जोर दिया।

दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक ने कहा, “हमारा देश आत्मरक्षा के क्षेत्र में बहुत हद तक आत्मनिर्भर हो गया है। हम शिक्षा के क्षेत्र में 50 फीसदी छात्राओं की उपस्थिति देखते हैं लेकिन कामकाजी महिलाएं 15 से 20 फीसदी तक ही रह जाती है। आधी आबादी को भी समाज एवं देश हित के लिए कार्यक्षेत्र में आना होगा तभी देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।”

दीक्षांत समारोह में कुल 67 छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किए गए।

विश्वविद्यालय परिसर एवं उससे जुड़े महाविद्यालय के कुल 35,009 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments