scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएसटी प्राधिकरण ने इटर्नल पर लगाया 40 करोड़ रुपये से अधिक का कर एवं जुर्माना

जीएसटी प्राधिकरण ने इटर्नल पर लगाया 40 करोड़ रुपये से अधिक का कर एवं जुर्माना

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इटर्नल को जीएसटी विभाग से तीन नोटिस मिले हैं। इनमें ब्याज और जुर्माना सहित कुल 40 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग की गई है।

ये नोटिस संयुक्त आयुक्त-4 बेंगलुरु से जुलाई 2017 से मार्च 2020 तक की अवधि के लिए प्राप्त हुए हैं।

इटर्नल के चार प्रमुख व्यवसाय जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर हैं।

कंपनी ने कहा कि वह कर मांग नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगा।

इटर्नल सोमवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ कंपनी को 25 अगस्त 2025 को जुलाई 2017 से मार्च 2020 की अवधि के लिए संयुक्त आयुक्त अपील-4 (बेंगलुरु) द्वारा पारित तीन नोटिस मिले हैं। इसमें 21,42,14,791 रुपये के ब्याज और 1,71,91,177 रुपये के जुर्माने के साथ कुल 17,19,11,762 रुपये के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की मांग की गई है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि हमारे पास गुण-दोष के आधार पर एक मजबूत मामला है…और कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष इनके विरुद्ध अपील दायर करेगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments