scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशमथुरा में तंत्र-मंत्र के बहाने युवती से बलात्कार, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

मथुरा में तंत्र-मंत्र के बहाने युवती से बलात्कार, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

Text Size:

मथुरा (उप्र), 25 अगस्त (भाषा) मथुरा जनपद में नौहझील कस्बा निवासी एक विवाहिता को तंत्र-मंत्र के माध्यम से मां बनाने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को सोमवार शाम उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कस्बे के ही एक तांत्रिक मुश्ताक अली पर शनिवार को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला को निकाह के आठ साल बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ, तो उसकी ननद उसे कथित तांत्रिक मुश्ताक अली के पास इलाज के लिए ले गई।

रावत ने बताया कि तांत्रिक ननद को बाहर बैठाकर पीड़िता को कमरे के अंदर ले जाया गया और वहां ऐसा धुआं उत्पन्न किया कि वह अर्ध बेहोश हो गई। इसके बाद उसने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर तांत्रिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments