पेशावर, 25 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में कम से कम चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात हांगू जिले के तोरा वारई इलाके में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) शिविर पर आतंकवादियों के हमले में बल के दो जवान मारे गए और 17 घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में खैबर जिले की तिराह घाटी में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
एक अन्य घटना में, अपर दीर जिले में पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने रविवार रात एक आतंकवादी का शव बरामद किया और सोमवार को चार और शव बरामद किए, जिससे मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई।
पुलिस ने बताया कि ऊपरी दीर के दोबांडो, बिरकोट, सलाम कोट और अतांद्रा इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा
अमित अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
