scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशकेरल : राहुल ममकूटाथिल कांग्रेस से निलंबित, विधायक बने रहेंगे

केरल : राहुल ममकूटाथिल कांग्रेस से निलंबित, विधायक बने रहेंगे

Text Size:

कन्नूर (केरल), 25 अगस्त (भाषा) यौन दुराचार के कई आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस नेता और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ ने यह जानकारी दी।

केपीसीसी प्रमुख ने हालांकि ममकूटाथिल के विधायक पद से इस्तीफे की राजनीतिक विरोधियों की मांग को खारिज कर दिया।

जोसेफ ने यह भी कहा कि विधायक ने बिना किसी औपचारिक शिकायत या मामला दर्ज किए जाने का इंतजार किए बिना युवा कांग्रेस की केरल इकाई का अध्यक्ष पद छोड़कर एक ‘‘मिसाल’’ कायम की है।

इरिट्टी स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता ने निलंबन की अवधि के बारे में कुछ नहीं बताया।

जोसेफ ने कहा कि कांग्रेस राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ आरोपों को गंभीर मानती है।

उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस नेतृत्व ने इस संबंध में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन, केपीसीसी के पूर्व प्रमुखों और राज्य की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यसमिति के सदस्यों सहित विभिन्न नेताओं के साथ कई बार विचार-विमर्श किया और इस मामले में ‘‘सर्वसम्मति से’’ निर्णय लिया।

जोसेफ ने कहा, ‘‘पार्टी को इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। कोई कानूनी शिकायत भी नहीं की गई है। कहीं भी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए राजनीतिक विरोधियों द्वारा ममकूटाथिल के विधायक पद से इस्तीफे की मांग का कोई औचित्य या तर्क नहीं है।

केपीसीसी प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्हें ऐसी मांग करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। केरल की राजनीति में किसी ने ऐसी मिसाल पेश नहीं की है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देती है।

फैसले की घोषणा के बाद सनी जोसेफ ने जल्दी से प्रेस वार्ता समाप्त कर दी।

उन्होंने संवाददाताओं द्वारा उठाए गए किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से इनकार कर दिया। उनसे यह भी सवाल किया गया था कि क्या पार्टी इन आरोपों के साथ ममकूटाथिल का समर्थन करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी विधायक उमा थॉमस को साइबर धमकी दिए जाने की जांच कर रही है।

मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज द्वारा प्रसिद्ध राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता’’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) द्वारा प्रदर्शन करने के बाद ममकूटाथिल ने हाल में युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद, कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए।

आम चुनाव में पार्टी नेता और तत्कालीन विधायक शफी परम्बिल के वटकारा से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद ममकूटाथिल पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक चुने गए थे।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments