scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशकेरल : महिला शिक्षकों को अपमानजनक सामग्री वाले गुमनाम पत्र मिले, पुलिस ने जांच शुरू की

केरल : महिला शिक्षकों को अपमानजनक सामग्री वाले गुमनाम पत्र मिले, पुलिस ने जांच शुरू की

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 25 अगस्त (भाषा) उत्तरी केरल के इस जिले में अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों की प्रमुख दो महिलाओं को डाक के जरिए कथित तौर पर अपमानजनक सामग्री वाले गुमनाम पत्र प्राप्त हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्रों के स्त्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।

उसके अनुसार, चित्तूर में एक कॉलेज की वरिष्ठ अधीक्षक और एक निजी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को अलग-अलग पत्र मिले हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘पहला पत्र 19 अगस्त को एक कॉलेज की वरिष्ठ अधीक्षक के पास पहुंचा, जिसमें अपमानजनक टिप्पणियां थीं। अगले दिन स्कूल की प्रधानाध्यापिका को पत्र मिला, जिसमें एक छात्र के बारे में अखबार की कतरनों के साथ-साथ स्कूल एवं छात्र दोनों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां थीं।’

दोनों संस्थानों के प्रबंधन की शिकायतों के आधार पर चित्तूर पुलिस ने 21 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 351(4) (अनाम संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) (अनाम कॉल, पत्र, संदेश, ई-मेल या संदेशवाहक के माध्यम से उपद्रव की स्थिति पैदा करना) के तहत मामले दर्ज किए।

पुलिस को शक है कि दोनों पत्र एक ही व्यक्ति द्वारा लिखे गए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘हमें जिले के एक बुजुर्ग व्यक्ति पर संदेह है। इसकी पुष्टि के लिए आगे की जांच जारी है।’

पुलिस ने बताया कि अप्रैल 2023 में एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को पलक्कड़ में महिला पत्रकारों, न्यायिक अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को अपमानजनक पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

भाषा

सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments