नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) गेमिंग मंच ड्रीम11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स वित्तीय सेवा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए एक नए ऐप, ड्रीम मनी का परीक्षण कर रही है। यह काम ड्रीम सूट फाइनेंस ब्रांड के तहत किया जाएगा। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ड्रीम स्पोर्ट्स भारत में पैसा आधारित ऑनलाइन गेम की सुविधा देने वाली प्रमुख इकाई रही है। लेकिन सरकार के सभी प्रकार के पैसा आधारित ऑनलाइन मनी गेम पर प्रतिबंध लगाने के बाद, इसे अपने पैसा-आधारित गेम बंद करने पड़े हैं।
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘ड्रीम मनी पिछले कुछ महीनों से पायलट परियोजना के तहत काम कर रही है। मंच को अभी पेश नहीं किया गया है।
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह ऐप प्रतिदिन 10 रुपये से शुरू होने वाली सोने की खरीदारी सेवा और 1,000 रुपये से शुरू होने वाली सावधि जमा सेवा प्रदान करेगा।
इस ऐप को ड्रीम स्पोर्ट्स की एक इकाई, ड्रीमसूट द्वारा जारी किया गया है।
ड्रीमसूट की वेबसाइट के अनुसार, ड्रीमसूट फाइनेंस को जल्द ही ‘निर्बाध वित्तीय सेवाएं’ प्रदान करने के लिए पेश किया जाएगा।
ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपने ऑनलाइन धन-आधारित गेम को बंद कर दिया है, लेकिन यह खेल अनुभव और यात्रा मंच ड्रीम सेट गो, खेल आयोजन टिकट से संबंधित सेवाएं और व्यापार मंच फैनकोड, खेल विकास इकाई ड्रीम गेम स्टूडियो और गैर-लाभकारी संगठन ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन का संचालन जारी रखे हुए है।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.