scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशसऊदी अरब के दूतावास से निकासी की मंजूरी मिलने के बाद एक भारतीय स्वदेश लौटा

सऊदी अरब के दूतावास से निकासी की मंजूरी मिलने के बाद एक भारतीय स्वदेश लौटा

Text Size:

दुबई, 23 अगस्त (भाषा) सऊदी अरब के रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को बताया कि उसने एक भारतीय नागरिक के लिए देश (सऊदी अरब) से निकासी अनुमति दिलाने में हस्तक्षेप किया। उस व्यक्ति पर भारी वित्तीय बोझ था, जिसकी वजह से वह भारत लौट नहीं पा रहा था।

भारतीय दूतावास ने कहा कि शावेज हामिद एक दुर्घटना के बाद चार महीने तक सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती रहे और ‘‘आज भारत लौट रहे हैं।’’

दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारी बकाया राशि के कारण उसके देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन दूतावास के हस्तक्षेप से ज़्यादातर बकाया माफ कर दिए गए। साथ ही, हमने उसकी सरकारी जुर्माने की राशि का भुगतान कराने में भी मदद की।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शावेज हामिद, जो एक दुर्घटना के बाद चार महीने तक सऊदी अरब के अस्पताल में भर्ती रहे थे, आज अपने परिवार से मिलने के लिए भारत लौट रहे हैं। ’’

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments