नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज एस शरत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर से जूनियर चयन समिति में जाने के लिए तैयार हैं जिसमें वह अध्यक्ष तिलक नायडू की जगह लेंगे। बोर्ड ने विभिन्न समितियों में खाली होने वाले पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
मौजूदा पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं और इसमें एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और शरत शामिल हैं। चयन समिति ने हाल में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए टीम चुनी है।
कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर नायडू तीन साल से भी कम समय से इस पद पर थे। उनके अपना पद छोड़ने की उम्मीद है क्योंकि बीसीसीआई जूनियर चयन समिति में एक पद की तलाश कर रहा है। समिति के अन्य सदस्य कृष्ण मोहन, रणदेव बोस, पथिक पटेल और एचएस सोढ़ी हैं।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को पांच सदस्यीय सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति में दो पदों के साथ-साथ महिला पैनल में चार पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए।
चयनकर्ता पद के लिए पात्रता मानदंडों में पिछले कुछ वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आवेदकों को कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलने चाहिए। इसके अलावा कम से कम 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
यह बदलाव एक व्यापक फेरबदल का हिस्सा है जिसमें कम से कम एक और चयनकर्ता (बनर्जी या दास) को बदले जाने की संभावना है। बनर्जी और दास दोनों ने अपना तीन साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं किया है। क्रिकेट जगत में उनके संभावित इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही हैं।
जूनियर चयन समिति में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही बदलाव क्यों किए जा रहे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
बीसीसीआई के गलियारों से जुड़े लोगों के अनुसार यह समझा जाता है कि अध्यक्ष के रूप में नायडू का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
शरत पहले जूनियर चयन समिति में काम कर चुके हैं। उन्होंने युवा प्रतिभाओं की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब वह वापसी के लिए तैयार हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘शरत जूनियर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर शानदार रहे हैं और 2022 बैच ने अंडर-19 विश्व कप जीता है। उनके कार्यकाल में एक साल बाकी है और जूनियर क्रिकेट में उनकी विशेषज्ञता काफी मददगार साबित होगी। ’’
हैदराबाद के रहने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा जूनियर पैनल में एक भूमिका के लिए इच्छुक बताए जा रहे हैं।
अगर मध्य क्षेत्र के चयनकर्ता को बदला जाता है तो कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 2007 टी20 विश्व कप विजेता बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह अगर इस पद के लिए आवेदन करते हैं, तो एक दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं के अनुबंध का हर साल नवीनीकरण किया जाता है। हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि किन चयनकर्ताओं को बदला जाएगा, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।’’
बोर्ड ने इसके अलावा पुरुष जूनियर क्रिकेट चयन समिति में एक पद को भरने के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो शिविरों, दौरों और टूर्नामेंटों के लिए आयु वर्ग की टीमों (अंडर-22 तक) का चयन करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
बीसीसीआई ने महिला राष्ट्रीय चयन समिति के चार पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। वर्तमान चयन समिति में नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्ग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार और श्यामा डे साव शामिल हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि साव ही एकमात्र ऐसी सदस्य हैं जिन्हें समिति में बरकरार रखा जाएगा।
वर्तमान समिति ने मंगलवार को वनडे विश्व कप के लिए टीम का चयन किया था। वनडे विश्व कप अगले महीने से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
सभी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।
भाषा पंत नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.