scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेश‘ऑनलाइन मनी गेम्स’ से समाज को बचाएगा गेमिंग विधेयक: प्रधानमंत्री मोदी

‘ऑनलाइन मनी गेम्स’ से समाज को बचाएगा गेमिंग विधेयक: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑनलाइन गेमिंग (संवर्धन और विनियमन) विधेयक’ समाज को ‘‘ऑनलाइन मनी गेम’’ के दुष्प्रभावों से बचाएगा।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया संसद द्वारा प्रस्तावित कानून को मंज़ूरी मिलने के बाद आई है।

मोदी ने कहा, ‘‘संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित यह विधेयक भारत को गेमिंग, नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह ई-स्पोर्ट और ऑनलाइन सोशल गेम को प्रोत्साहित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, यह हमारे समाज को ‘ऑनलाइन मनी गेम’ के हानिकारक प्रभावों से भी बचाएगा।’’

इस विधेयक का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को भी बढ़ावा देना है।

भाषा सुरेश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments