सोनभद्र (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) सोनभद्र जिले की पुलिस ने एक जमीन विवाद के मामले में 18 साल पहले पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने को लेकर अपनी गलती स्वीकार की है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एक उपनिरीक्षक ने अदालत में पेश की गई रिपोर्ट में गलती से किसी अन्य व्यक्ति की जगह सुनील उर्फ संजय कोल का नाम दर्ज कर दिया था।
कुमार ने कहा, ‘‘रॉबर्ट्सगंज के थाना प्रभारी को गलती सुधारने का निर्देश दिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार उपनिरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।’’
इससे पहले, मृतक की पत्नी सुशीला मामले में नोटिस मिलने के बाद अदालत में पेश हुई।
उसने अदालत को बताया कि उसके पति की अप्रैल 2007 में चंदौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी और उसे नक्सली करार दिया गया था।
सुशीला ने बताया कि उसके पति की मौत हुए 18 साल से अधिक हो गए हैं, फिर भी उसे जमीन और नाली के विवाद में छह फरवरी 2025 को नामजद किया गया।’’
सुशीला ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी उस पर अपने मृत पति की जमानत का इंतजाम करने का दबाव बना रहे थे।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.