मंगलुरु (कर्नाटक), 21 अगस्त (भाषा) मंगलुरु से 30 किलोमीटर दूर सूरतकल में एक लॉरी ने 20 वर्षीय एक युवती को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि मृतका की पहचान श्वेता के रूप में हुई है जो मूल रूप से उत्तर कन्नड़ की रहने वाली थी और वर्तमान में कटिपल्ला कैकम्बा में रह रही थी।
उसने बताया कि श्वेता अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रही थी तभी मोटरसाइकिल के असंतुलित होने से वह नीचे गिर गयी और पीछे से आ रही लॉरी ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में श्वेता के भाई को मामूली चोटें आई हैं।
उसने बताया कि दोनों भाई-बहन सूरतकल जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि लॉरी का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लॉरी को जब्त कर लिया है।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.