जालंधर , 21 अगस्त (भाषा) हरियाणा और ओडिशा ने 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बृहस्पतिवार को अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत लिये ।
पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 3 . 0 से हराया जिसमें नितिन ने तीसरे और 54वें मिनट में गोल दागे जबकि जीतपाल ने 47वें मिनट में गोल किया ।
दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा ने पंजाब को 3 . 2 से मात दी । ओडिशा के लिये करण लाकड़ा ने 58वें मिनट में निर्णायक गोल किया ।
ओडिशा के लिये बाकी दो गोल प्रताप टोप्पो (पहला और 15वां मिनट ) ने किये जबकि पंजाब के लिये कप्तान गुरसेवक सिंह (12वां) और मनमीत सिंह राय (44वां ) ने गोल किये ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.