scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशतुर्किये की कंपनी सेलेबी ने बम्बई उच्च न्यायालय में दायर याचिका वापस ली

तुर्किये की कंपनी सेलेबी ने बम्बई उच्च न्यायालय में दायर याचिका वापस ली

Text Size:

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) हवाई अड्डे पर सेवाओं का प्रबंधन करने वाली तुर्किये की कंपनी सेलेबी की सहायक कंपनी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा उसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के खिलाफ बम्बई उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका बृहस्पतिवार को वापस ले ली।

न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की पीठ ने इसे स्वीकार कर लिया और याचिका का निपटारा कर दिया।

बम्बई उच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक समान याचिका पर फैसले की प्रतीक्षा में याचिका की सुनवाई स्थगित कर रहा था, जिसे पिछले महीने खारिज कर दिया गया था।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सात जुलाई को सेलेबी की एक अन्य सहायक कंपनी की रिट याचिका खारिज कर दी जिसमें सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के आदेश को निलंबित करने और रद्द करने का अनुरोध किया गया था।

सेलेबी के वकील चेतन कपाड़िया ने बृहस्पतिवार को बम्बई उच्च न्यायालय की पीठ को बताया कि कंपनी अपनी याचिका वापस लेना चाहती है जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

उच्च न्यायालय ने पिछले महीने अपने पहले के अंतरिम आदेश को भी रद्द कर दिया था जिसमें सेलेबी के अनुबंध की समाप्ति के बाद मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) को ग्राउंड और ब्रिज हैंडलिंग सेवाओं के लिए निविदाओं को अंतिम रूप देने से रोक दिया गया था।

कंपनी ने अपनी सुरक्षा मंजूरी रद्द करने और एमआईएएल के साथ अनुबंध समाप्त करने के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था।

सेलेबी के पास ‘सेलेबी नैस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ की 59 प्रतिशत पूंजी है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments