नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप का आयोजन यहां 23 से 28 अगस्त तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की सात साल बाद शहर में वापसी हुई है।
प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसकी कुल इनामी राशि आठ लाख रुपये है। प्रतियोगिता की मेजबानी मेजर ध्यान चंद स्टेडियम करेगा।
भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ के महासचिव साइरस पोंचा ने कहा, ‘‘इस साल की चैंपियनशिप के लिए उत्साह अभूतपूर्व है। हमारे छह खिलाड़ी दुनिया के शीर्ष 100 में शामिल हैं और सभी इसमें भाग ले रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शीर्ष खिलाड़ियों के खेलने के कारण हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है और मेरा मानना है कि यह प्रतियोगिता देश भर के कई और खिलाड़ियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.