scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशझारखंड: युवक की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

झारखंड: युवक की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Text Size:

मेदिनीनगर, 21 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए उसका शव जलाने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में बुधवार को लेस्लीगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी के मुताबिक, जांच में पाया गया कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ गांव निवासी ज्ञानेश्वर सिंह (34) और उसके पिता राजेश्वर सिंह (58) ने 16 अगस्त को पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद मनोज भुइयां उर्फ ​​मनु भुइयां की गला घोंटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को अगले दिन जंगल में ले जाकर जला दिया।

अधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पीड़ित के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments