कोलकाता, 21 अगस्त (भाषा) कोलकाता की एक अदालत ने वक्फ संशोधन अधिनियम और भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार आईएसएफ विधायक नवसाद सिद्दीकी और 94 पार्टी समर्थकों को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
सिद्दीकी पश्चिम बंगाल विधानसभा में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एकमात्र विधायक हैं। उन्हें और पार्टी के 94 समर्थकों को बैंकशाल अदालत में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी। व्यक्तिगत रिहाई बांड भरने के बाद इन सभी लोगों को जेल से रिहा कर दिया गया।
वक्फ संशोधन अधिनियम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को कोलकाता में आईएसएफ की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई।
सिद्दीकी ने दावा किया था कि पुलिस ने मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
भाषा पारुल वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.