scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशपीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में जंगली हाथी का आतंक, कई एकड़ फसल तबाह की

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में जंगली हाथी का आतंक, कई एकड़ फसल तबाह की

Text Size:

पीलीभीत (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में लोग इन दिनों एक जंगली हाथी के आतंक से जूझ रहे हैं। यह हाथी ग्रामीणों के खेतों में बार-बार घुसकर गन्ने और धान की फसल को रौंद रहा है।

वन विभाग हाथी की गतिविधियों पर नजर रख उसे वापस उसके इलाके में भेजने की कोशिश में जुटा है।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे गांवों में जंगली हाथी का आतंक है। यह हाथी सिरसा, सरदाह, गोयल कॉलोनी और महुआ गांव क्षेत्र के खेतों में बार-बार घुसकर गन्ने और धान की फसल को रौंद रहा है।

ग्रामीणों का कहना है हाथी अब तक दर्जनों एकड़ गन्ना और धान की फसल तबाह कर चुका है। इसकी वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि विभाग लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। उसे उसके इलाके में वापस भेजने की कोशिश की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के कारण न केवल उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है बल्कि जानवर फसल भी उजाड़ रहा है।

किसान रात भर खेतों में मशाल जलाकर और ढोल-नगाड़े बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे हाथी उस वक्त तो भाग जाता है देर रात में वापस आ जाता है।

भाषा सं. सलीम नरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments