भद्रक, 21 अगस्त (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर लगभग 12 गायों को ले जा रही एक गाड़ी को ‘गौ-रक्षकों’ ने बृहस्पतिवार को रोक लिया और मवेशियों को छोड़ने के बाद वाहन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह वाहन जाजपुर जिले के पनिकौली क्षेत्र से गायों को लेकर जा रहा था। भद्रक के नालंगा पेट्रोल पंप के पास गौ-रक्षकों ने इसे रोक लिया।
उन्होंने वाहन से गायों को उतारकर छुड़ा लिया, गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर वाहन में लगी आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
भद्रक ग्रामीण थाना प्रभारी दयानिधि दास ने पुष्टि की कि 12 गायों को बचा लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया।
कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही लेकिन बाद में पुलिस ने हालात काबू में कर लिए। गायों को बाद में भद्रक स्थित एक गोशाला को सौंप दिया गया।
भद्रक जिला ‘गो रक्षा समिति’ के अध्यक्ष रंजन बेहरा ने जिले में बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाया। उनका दावा है कि पिछले चार महीनों में करीब 2,000 मवेशियों को बचाया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि समिति के एक सदस्य संतोष राहुल की दो महीने पहले मवेशी तस्करों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जब वह मवेशियों की तस्करी का विरोध कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस तो तब पहुंचती है जब गौ-रक्षक वाहन पकड़ लेते हैं।’’
भाषा राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.