ओंगोल (आंध्र प्रदेश), 21 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ओंगोल के 17 वर्षीय छात्र ने छात्रावास में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
छात्र का शव छात्रावास की छत से लटका मिला था।
आईआईआईटी ओंगोल परिसर के द्वितीय वर्ष के प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) के छात्र का शव लड़कों के छात्रावास ‘बॉयज हॉस्टल-1’ की पहली मंजिल पर मिला।
पुलिस को हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट और फोन पर उसकी मां को संबोधित एक संदेश मिला, जिसमें उसने अवसाद का जिक्र करते हुए आत्महत्या का कदम उठाने से पहले माफी मांगी थी।
उसके मोबाइल में मां को संबोधित संदेश में लिखा था, ‘‘सॉरी मॉम। मैं डिप्रेशन में हूं और मरना चाहता हूं।’’
पुलिस के अनुसार, छात्र का शैक्षणिक प्रदर्शन औसत से बेहतर था। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.