scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशनासिक में दो मंजिला मकान ढहने से नौ लोग घायल

नासिक में दो मंजिला मकान ढहने से नौ लोग घायल

Text Size:

नासिक, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार रात दो मंजिला मकान के ढहने से आठ महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा ओल्ड नासिक इलाके में रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खड़कली क्षेत्र में अनवर शेख का दो मंजिला मकान था। उन्होंने इसे शमा यूसुफ खान के परिवार को किराए पर दे रखा था।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय खान की बेटियां और नाती नातिन भी उनके घर पर मौजूद थीं।

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने छह गाड़ियां मौके पर भेजीं और मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू किया।

उन्होंने बताया कि हादसे में आठ महिलाओं और एक बच्चे को चोटें आईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि मकान के पास खड़ी एक चारपहिया गाड़ी भी मलबे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments