scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशउप्र: अमेठी में जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे की हत्या

उप्र: अमेठी में जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे की हत्या

Text Size:

अमेठी, 21 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को खेत में काम कर रहे मां-बेटे की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र के रुदौली गांव में रामावती (50) और उसका बेटा आकाश (20) खेत में काम कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, इस दौरान धान के खेत में दवा डालने को लेकर उनका अपने ही रिश्तेदार राम राज से विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए मुसाफिरखाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले से ही विवाद था, जिस कारण यह घटना हुई।

उन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा सं. सलीम सुरभि जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments