scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशपुणे: निचले इलाकों में बाढ़ आने के बाद 212 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

पुणे: निचले इलाकों में बाढ़ आने के बाद 212 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Text Size:

पुणे, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बुधवार को पुणे शहर के कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। महानगरपालिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण खडकवासला बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया, जिससे शहर से होकर गुजरने वाली मुथा नदी के किनारे निचले इलाकों में पानी भर गया।

महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार सुबह नौ बजे से सिंहगढ़ रोड स्थित एकता नगर, खिलारे वस्ती, पुलाची वाडी, यरवदा और वारजे के निचले इलाकों में जलभराव की खबरें मिली हैं। सूचना मिलने पर, इन इलाकों से पानी निकालने के लिए पीएमसी की टीम को तैनात किया गया, जहां से 212 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments