scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशअसम में आईआईएम से शिक्षा की बुनियादी अवसंरचना मजबूत होगी: प्रधानमंत्री मोदी

असम में आईआईएम से शिक्षा की बुनियादी अवसंरचना मजबूत होगी: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि असम में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की स्थापना से शिक्षा की बुनियादी अवसंरचना मजबूत होगी और पूरे भारत से छात्र तथा शोधकर्ता यहां आएंगे।

संसद द्वारा इसकी स्थापना के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद मोदी ने यह बात कही।

देश का 22वां आईआईएम गुवाहाटी में 555 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नए संस्थान में मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से ही छात्रों को प्रवेश देना शुरू होगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में असम के लोगों को बधाई दी।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments