चंडीगढ़, 20 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि यमुना नदी को गंगा नदी की तर्ज पर स्वच्छ बनाने के मकसद से एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी), राज्य सरकार व दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
यह समिति न सिर्फ यमुना की सफाई पर ध्यान केंद्रित करेगी बल्कि अन्य संबंधित मुद्दों के समाधान की दिशा में भी काम करेगी।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सैनी ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता में हुई ‘यमुना जल पुनर्जीवन से संबंधित अंतर-राज्य समन्वय’ बैठक में भाग लिया।
बैठक के बाद सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के गठन के बाद से विकास योजनाएं तेजी से तैयार की जा रही हैं और उनका क्रियान्वयन निरंतर प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि जारी अभियान के तहत यमुना से 16 हजार मीट्रिक टन कचरा पहले ही हटाया जा चुका है।
भाषा
यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.