scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशईडी ने झारखंड में प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीएलएफआई के प्रमुख को गिरफ्तार किया

ईडी ने झारखंड में प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीएलएफआई के प्रमुख को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के प्रमुख दिनेश गोप को धनशोधन जांच के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोप को राज्य के पलामू जिले की केंद्रीय जेल से हिरासत में लिया गया, जहां वह झारखंड पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज एक मामले में बंद था।

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘गिरफ्तारी के बाद गोप को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के जरिए विशेष अदालत (पीएमएलए) रांची के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।’’

धनशोधन का यह मामला राज्य पुलिस और एनआईए की प्राथमिकी से सामने आया है।

पुलिस और एनआई ने उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आपराधिक गतिविधियों के आरोप में मामला दर्ज किया गया था तथा आरोपपत्र दाखिल किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘पीएलएफआई के प्रमुख के रूप में गोप द्वारा संगठित गिरोह बनाकर जबरन वसूली की जा रही थी।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments