scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत

महाराष्ट्र: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत

Text Size:

यवतमाल, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा शहर में रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में भरे पानी में डूब जाने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये सभी बच्चे 10 से 14 वर्ष की उम्र के थे।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे दारव्हा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास खेल रहे थे, जहां खंभे लगाने (निर्माण) के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था।

उन्होंने बताया कि गड्ढे में बारिश का पानी जमा था और यह जानने के लिए जांच की जा रही है कि बच्चे अनजाने में उस गड्ढे में गिर गए या फिर वे वहां तैरने के लिए गए थे।

इन बच्चों की पहचान रिहान असलम खान, गोलू पांडुरंग नारनवरे, सौम्या सतीश खडसन और वैभव आशीष बोथले के रूप में हुई है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments