नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उनके घर पहुंची पुलिस ने पाया कि वहां खून फैला हुआ था और इसके बाद से पुलिस ने लगभग 22-23 साल के सिद्धार्थ की तलाश शुरू कर दी है, जो हत्या के बाद से फरार है।
सिद्धार्थ का कथित तौर पर मानसिक उपचार किया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि उन लोगों की पहचान प्रेम सिंह, उनकी पत्नी रजनी और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है। प्रेम की उम्र 45 से 50 के बीच है, जबकि रजनी की उम्र 40 से 45 साल बताई गई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान के अनुसार, सिद्धार्थ ने कथित तौर पर किसी को बताया कि उसने अपने परिवार के तीनों सदस्यों की हत्या कर दी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर दोपहर के आसपास पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त हुई। मैदानगढ़ी थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दंपति का छोटा बेटा सिद्धार्थ घर से गायब था। स्थानीय पूछताछ से पता लगा है कि उसका मानसिक उपचार किया जा रहा था।’’
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.