गैरसैंण, 20 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने उत्तरकाशी के धराली सहित उत्तराखंड में अन्य जगहों पर आई प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों को राज्य विधानसभा परिसर में बुधवार को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।
यहां विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर कांग्रेस विधायकों, खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा और गैरसैंण ब्लॉक के अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी ।
प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को सत्र के बाद आपदा पीड़ितों की याद आयी जबकि सत्र के दौरान उन्होंने इस मामले पर बोलने से भी परहेज किया ।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको आपदा पीड़ितों से इतनी हमदर्दी थी तो विधानसभा सत्र में आपदा के विषय पर चर्चा करानी चाहिए थी लेकिन आप एक ऐसे विषय पर चर्चा कराना चाहते थे जो अदालत में विचाराधीन है।’’
हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में कथित धांधली तथा बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा के मानसूत्र सत्र में जमकर हंगामा किया। यह सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
भाषा सं दीप्ति सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.