(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) बॉक्स ऑफिस या आलोचकों की प्रशंसा की कोई गारंटी नहीं होती। शाहरुख खान ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज़ से निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे अपने बेटे आर्यन को यह सलाह दी।
शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में शो के पहले ‘फुटेज’ को मीडिया के सामने पेश किया गया। इस मौके पर सुपरस्टार खान ने कहा कि यह एक विशेष दिन है क्योंकि आर्यन ‘शोबिज’ की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहा है।
शाहरूख खान ने कहा, ‘‘वह बहुत मेहनती है क्योंकि हमने उसे घर पर केवल दो ही बातें सिखाई हैं कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कोई गारंटी नहीं है और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि आलोचक सकारात्मक समीक्षा देंगे, लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो इसकी पूरी गारंटी होती है।’’
‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.