scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशफरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

फरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

फरीदाबाद, 20 अगस्त (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 5,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्तौल जब्त की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में नितिन रोहतकिया नामक अपराधी के पैर में गोली लग गई है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि रोहतकिया करीब 20 दिन पहले तिलपत गांव में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि तिलपत गांव निवासी ओम प्रकाश के घर पर बदमाशों ने 30 जुलाई को ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। पुलिस ने गोलीबारी के आरोप में दो आरोपियों प्रिंस और विकास को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी रोहतकिया फरार हो गया था।

डीएलएफ अपराध शाखा को मंगलवार रात को नया पल्ला पुल के पास रोहतकिया की गतिविधियों की सूचना मिल थी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर रोहतकिया ने भागने की कोशिश में उन पर गोलियां चला दीं। इसके बाद पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई।

फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी मारपीट और जबरन वसूली के मामले में वांछित था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हम उससे पूछताछ करेंगे।’’

भाषा प्रीति रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments